मुस्लिम धर्म गुरुओं ने अयोध्या राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के पूर्व संध्या पर की ये खास अपील

3 Min Read
- विज्ञापन-

पैगाम ए इंसानियत के सदस्यों ने शोभायात्रा के पूर्व की शांति मार्च

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद। पैगाम ए इंसानियत के सदस्यों द्वारा रविवार की शाम रामलीला सोभा यात्रा के पूर्व संध्या पर शांति मार्च निकाला। नेतृत्व मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने किया।

शहर का भ्रमण करते हुए अध्यक्ष सल्लू खान ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है जिसको लेकर पूरा शहर में उत्साह है शहर में आपकी भाईचारा की अपील की। कहा कि किसी भी धर्म के धार्मिक कार्यक्रम को उसे सहयोग करें या नहीं है कि आप उसे थिस पहुंचाएं, हमें आपस में भाईचारा बनाकर रखना है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। हर धर्म में अच्छे लोग भी है और बुरे भी और ऐसे वक्त में मेरी सभी समुदाय के जिला वासी से खास गुज़ारिश है कि किसी के भड़काने पर जज़्बात में ना आएं। सब से निवेदन है कि ऐसा कुछ न करें कि जिस से माहौल खराब हो। नहीं तो नुकसान हम सभी का ही होगा।

सभी लोग भाईचारे को बरकरार रखते हुए देश में कानून व्यवस्था बनाए रखें। सभी धर्म के लोगों को अपने धार्मिक कार्यक्रमों को करने की पूरी आजादी है, इसलिए किसी भी धर्म को लेकर कोई भी व्यक्ति ऐसी कोई बात ना कहे, जिससे दूसरे धर्म के लोगों को बुरा लगे। इस दौरा लोगों से अपील की गई कि सभी लोग आपसी भाईचारा बनाकर रखें और किसी भी कार्यक्रम में कोई बाधा न डालें।

कहा कि आज पूरे इलाके के लोगों को यह कहा गया कि हम सदियों से आपस में मिलजुल कर रहते आए हैं। हमारा भाईचारा लंबे समय का है। कहा कि औरंगाबाद शहर की तहजीब, संस्कृति यह रही है कि सभी लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं। सबकी अपनी-अपनी आस्था है, सभी लोग अपने-अपने धर्म के हिसाब से यहां पर रहते हैं, हमें किसी के धर्म में कोई दखल नहीं है। कहा कि 22 जनवरी ही नहीं आगे भी सभी को एक-दूसरे के साथ अमन व शांति के साथ रहना है।

मौके पर मुस्लिम समुदाय के मोहम्मद गयासुद्दीन अंसारी मो आलम, मो दानिश, ए राजा,मो सुल्तान मो फैजान मो आरिफ मो बेलाल, मो परवेज अन्ना खान मो सन्नु हाजी अब्दुल लतीफ आदि मौजूद थे

Share this Article

You cannot copy content of this page