गणतंत्र दिवस पर केंद्र सरकार ने गया नगर निगम के दो महिला सफाई मित्रों को किया विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित   

2 Min Read
- विज्ञापन-

                          राजेश मिश्रा

- Advertisement -
Ad image

गाया।26 जनवरी ,गणतंत्र दिवस के अवसर पर गया नगर निगम के दो महिला सफाई मित्रों को केंद्र सरकार के द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। दोनों महिला सफाई मित्र श्रीमती रूपा देवी एवं श्रीमती आशा देवी गया नगर निगम क्षेत्र के तेल बीघा अनुसूचित जाति मोहल्ला की निवासी हैं सोमवार को नगर आयुक्त गया नगर निगम श्रीमती अभिलाषा शर्मा भा.प्र.से.के द्वारा दोनों गणतंत्र दिवस के अवसर पर आमंत्रित महिला सफाई मित्रों को नई दिल्ली जाने का तेजस राजधानी का रेल टिकट दिया गया।

दोनों महिला सफाई मित्र गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नई दिल्ली राजपथ का आमंत्रण प्राप्त होने पर काफी खुश हैं । नगर आयुक्त महोदय द्वारा दोनों सफाई मित्रों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना के साथ-साथ नई दिल्ली राजपथ जाने की बधाई दी गई । इनके साथ उनके आश्रित श्री अमित राम एवं कृष्ण कुमार भी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने हेतु दिल्ली जा रहे हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

गया नगर निगम के द्वारा सभी लोगों को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनस पर अवस्थित पेनेशिया होटल में छोड़ा जाएगा। वहां से तेजस राजधानी ट्रेन के द्वारा दिल्ली ले जाया जाएगा । इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी सफाई श्री शैलेंद्र कुमार एवं नगर प्रबंधक श्री आसिफ सिराज उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page