औरंगाबाद।जिला विधिज्ञ संघ में कार्यसमिति के चुनाव तारीख का ऐलान कर दिया गया है,13 फरवरी को होगी मतदान निर्वाचन समिति के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के 27 सदस्यीय कार्यसमिति का चुनाव 13 फरवरी को होगा और मतगणना 14 फरवरी से अंतिम चुनाव परिणाम आने तक होगा,
उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थियों के नामांकन के तिथि 29/01/24,30/01/24 और 31/01/24 होगी, नामांकन पत्रों की जांच 01/02/24 होगी ,नाम वापसी के तिथि 02/02/24 होगी।
चुनाव के तिथि घोषित होते हुए विभिन्न पदों के भावी अभ्यर्थियों ने मतदाताओं को अपने- अपने पक्ष में मतदान में समर्थन का प्रयास तेज कर दिया है , आपको मालूम कि पिछले कार्यसमिति के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह और महासचिव नागेंद्र सिंह पुनः चुनाव में जीतने के भाग्य आजमाएंगे।
इस महत्वपूर्ण बैठक में निवार्चन समिति के सहायक सदस्य कामता प्रसाद सिंह,अवध किशोर पांडे, सरोज रंजन सिन्हा,अभय कुमार उपस्थित थे,