अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संत गुरूदेव श्री श्री रविशंकर जी महाराज द्वारा संचालित “श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर ट्रस्ट-
बेंगलुरु” द्वारा प्रति वर्ष शिक्षा के क्षेत्र एवं मानवीय मूल्यों के संवर्धन हेतु छ: उत्कृष्ट शिक्षकों एवं चार विद्यालयों को श्री श्री अवार्ड प्रदान किया जाता है।
पूरे भारत भर से चयनित छ: शिक्षकों की सूची में एक नाम औरंगाबाद जिले से भी मध्य विद्यालय बसडीहा कला औरंगाबाद के प्रधानाध्यापक कौशल किशोर का है। यह पुरस्कार उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य एवं मानवीय मूल्यों के संरक्षण के लिए प्रदान किया गया है।
यह औरंगाबाद शिक्षा जगत के लिए खुशी एवं गौरव की बात है।
कौशल किशोर सीमित संसाधनों में कबाड से जुगाड़ एवं दृढ ईच्छा शक्ति द्वारा अपने विद्यालय एवं बच्चों को विगत डेढ़ साल में एक उच्चतम सोपान तक पहुँचाने की दिशा में बेहतर प्रयास किये हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए शिक्षा विभाग बिहार सरकार ने इस वर्ष राजकीय शिक्षक सम्मान-23 से भी सम्मानित किया है।
इस संदर्भ में कौशल किशोर से बातचीत में बताया कि यदि विद्यालय के बच्चों को अपने बच्चों सदृश प्यार, अपने शिक्षकों को परिवार के सदस्य की तरह सम्मान एवं विद्यालय को अपने घर के नजरिये से देखा जाय तो विद्यालय में एक बेहतर शैक्षणिक माहौल का निर्माण होता है जो बच्चों एवं विद्यालय के सर्वांगीण विकास में काफी मददगार साबित होता है। इन्ही सिद्धांतों पर चलकर विद्यालय को बेहतर करने का प्रयास कर रहा हूँ।