शहिद जगतपति कुमार जी के स्मारक के गेट पर ताला बंद कर ग्रामीणों ने जताया विरोध

1 Min Read
- विज्ञापन-

आज पूरा देश हर्षोल्लास के साथ 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। तो वहीं औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड क्षेत्र के खरांटी मे शहीद जगतपति कुमार जी के स्मारक के गेट पर ताला बंदकर ग्रामीणो ने विरोध जताया है।

- Advertisement -
Ad image

इस दौरान समाजिक कार्यकर्ता सहजानंद कुमार ने बताया कि पदाधिकारी और प्रतिनिधि को सिर्फ जगतपति कुमार 11अगस्त,15अगस्त,26जनवरी को ही याद आते है उसके बाद इनका रखरखाव पर कोई ध्यान नही दिया जाता है,इनके नाम पर बड़े बड़े वादे तो किए जाते हैं लेकिन आज भी इनका स्मारक का पेंट पुताई तक नही हो पाया है।

पदाधिकारी के तरफ से पेंट पुताई के आश्वासन देने के बाद ताला को खोला गया उसके बाद सैनिक सेवानिवृत्त नंदलाल पांडेय द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस मौके पर उपस्थिति विडियो,बि.पि.आर.ओ, सिओ, अरूण कुमार, ओबरा थानाप्रभारी शुशील शर्मा ,मुन्ना ,अभिषेक,चुलमुन,जितेन्द्र, उज्ज्वल,रिषी,मनिष एवं अन्य ग्रामिण लोग सम्मिलित रहें!

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page