औरंगाबाद।बारुण थाना क्षेत्र के नवादा एवं पोखराही गांव के बीच टेंगरा नहर में एक कार के अनियंत्रित होकर गिर जाने से कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई। जिसे शुक्रवार के अपराहन पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया।
मृतक कार चालक की पहचान नरारी खुर्द थाना क्षेत्र के कुशा गांव निवासी 30 वर्षीय सुशील कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि सुशील बीती रात रांची से चलकर औरंगाबाद के बद्री बिगहा अपने बहन के घर रुके हुए थे। बद्री बिगहा से वह अपने गांव के लिए निकले लेकिन नवादा एवं पोखराही के बीच एक साइकिल सवार को बचाने में उनकी कार टेंगरा नहर में जा गिरी।
कार के गिरने पर सुशील ने काफी बचने की कोशिश की मगर कामयाब नही हुए और डूबने से उनकी मौत हो गई। जब तक लोगों को कुछ पता चलता तब तक काफी देर हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक को नहर से निकाला और इसकी जानकारी परिजनों को दी।