गया जदयू कार्यालय में 75वें गणतंत्र गणतंत्र दिवस पर  कार्यकर्ताओं ने किया झंडोत्तोलन

2 Min Read
- विज्ञापन-

गया।जी.बी. रोड स्थित जी. मार्केट के प्रांगण में जिलाध्यक्ष महानगर जदयू गया श्री राजू बरनवाल जी ने जदयू कार्यालय में 75वें गणतंत्र दिवस पर, गया लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्री विजय कुमार माँझी जी,पूर्व जिलाध्यक्ष जदयू गया श्री द्वारिका प्रसाद जी,जदयू महानगर से सैकड़ो सम्मानित नेता गण व जदयू कार्यकर्ता एवं गया शहर के सम्मानित प्रबुद्ध लोगों के साथ श्री बरनवाल जी ने झंडोत्तोलन किये।

- Advertisement -
Ad image

साथ ही श्री बरनवाल जी ने लोगों को संबोधित कर कहा कि गणतंत्र-दिवस के शुभ अवसर पर हम संविधान में निहित आदर्शों और मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित कर देश व लोकतंत्र की प्रगति में योगदान दें।

दूसरी तरफ शास्त्री नगर भूई टोली स्थित सामुदायिक भवन वार्ड नंबर 29 में 75वें गणतंत्र दिवस के मौके मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष महानगर जदयू गया श्री राजू बरनवाल जी की उपस्थिति में सेक्टर अध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा जी ने झंडोतोलन किया, उक्त मौके पर स्थानीय वार्ड 29 के वार्ड अध्यक्ष श्री रणधीर रजक, वार्ड 30 के देवेंद्र प्रसाद, मजदूर यूनियन आशा देवी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहें, उक्त अवसर पर श्री बरनवाल जी ने कहा कि संविधान के मूल सिद्धांतों की रक्षा और उनके प्रति निष्ठा ही अमर स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उक्त समारोह में मौलाना उमर नूरानी, लालजी प्रसाद,अब्दुल कादिर जी, प्रभात राउत, भारती प्रियदर्शनी,शाहिद जी, गोपाल प्रसाद, ओम प्रकाश, साबिर उर्फ बादशाह, गीता देवी, शिव शंकर दास, दीपक नटराजन, राजकुमार शाह सहित सैकड़ो जदयू के पदाधिकारी गण एवं सम्मानित कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

Share this Article

You cannot copy content of this page