प्रधान दंडाधिकारी ने किया बाल सुधार गृह गया और प्लेस ऑफ सेफ्टी बभंडी औरंगाबाद का औचक निरीक्षण

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।व्यवहार न्यायालय के किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी न्यायधीश सुशील कुमार सिंह ने बाल सुधार गृह गया और प्लेस ऑफ सेफ्टी बभंडी औरंगाबाद का औचक निरीक्षण किया

- Advertisement -
Ad image

पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि बाल सुधार गृह गया में औरंगाबाद के 30 विधि विरुद्ध किशोर है और प्लेस ऑफ सेफ्टी बभंडी औरंगाबाद में औरंगाबाद के 04 विधि विरुद्ध किशोर है

निरीक्षण के दौरान सुशील कुमार सिंह प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्याय परिषद औरंगाबाद ने साफ सफाई, खान-पान, पानी व्यवस्था देखा और परिसर तथा शौचालय सफाई नियमित कराने का आदेश दिया, ठंड से बचने के समुचित व्यवस्था बनाए रखने को कहा,विधि विरुद्ध किशोरों से समस्या जानने का प्रयास किया और उन्हें अनुशासन से रहने का सलाह दी।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उपस्थित अधिकारियों को जरूरी आदेश दिया इस अवसर पर किशोर न्याय परिषद औरंगाबाद के सदस्य प्रवीण कुमार उपस्थित थ।

Share this Article

You cannot copy content of this page