औरंगाबाद शहर के क्लब रोड के बंधु कॉलोनी निवासी व जिले के प्रसिद्ध होमियोपैथी चिकित्सक डॉक्टर ओमप्रकाश उर्फ सोमी रविवार की सुबह से लापता है और उनका कोई सुराग नहीं मिलने से परिजन बेहद ही चिंतित और परेशान है।
बताया जाता है कि डॉक्टर सोमी सुबह अपने घर से प्रतिदिन की तरह टहलने निकले और शहर के ही एक मिल्क पार्लर से दूध खरीदा और अपने आवास आए। तैयार होने के बाद घर से सत्संग के लिए जैन मंदिर के लिए निकले। न तो सत्संग पहुंचे और न ही घर वापस आए। जब नियत समय पर वे अपने बंधु कॉलोनी स्थित आवास नही पहुंचे तो परिजनों को चिंता सताने लगी।
उस वक्त से उनकी खोजबीन शुरू हुई और सभी सगे संबंधियों, इष्ट मित्रों एवं अन्य लोगों से पूछताछ की गई तो भी उनका कही कोई सुराग नहीं मिला। अंत में परिजनों ने नगर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए देर शाम आवेदन दिया है और उन्हे ढूढने की गुहार लगाई है।