अविश्वास प्रस्ताव बैठक की तिथि 8 फरवरी को किया गया निर्धारित

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। रफीगंज प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवम मतदान हेतू आगामी 08 फरवरी 2024 को बैठक होगी।बीडियो सह कार्यपालक पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार दास ने बताया कि 6जनवरी को 15 पंचायत समिति सदस्यों द्वारा प्रमुख गीता सिंह एवं उप प्रमुख रजंती देवी के विरुद्ध अविश्ववास हेतु पत्र दिया गया।

- Advertisement -
Ad image

इसी आलोक में आज 8 फरवरी को बैठक हेतु तिथि निर्धारित किया गया।इसकी जानकारी सभी को दे दी गयी है। बता दें कि प्रखंड प्रमुख गीता सिंह एवं उपप्रमुख रजन्ति देवी के विरुद्ध 33 सदस्यीय पंचायत समिति सदस्यों में 11 सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त अविश्वास प्रस्ताव पत्र विगत 30 दिसंबर 2023 को प्रमुख को सौंपा गया था।

लगभग एक सप्ताह की अंदर ही तीन सदस्य ने शपथ पत्र देते हुए बताया कि अविश्वास प्रस्ताव में मेरा हस्ताक्षर नहीं है।अविश्वास प्रस्ताव पत्र में मेरा हस्ताक्षर फर्जी है। इसके बाद पुनः 15 पंचायत समिति सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त अविश्वास प्रस्ताव संबंधित आवेदन पत्र कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत समिति सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से प्रमुख को आवेदन दिया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

क़रीब दो दिन बाद उप प्रमुख ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवं मतदान हेतु 20 जनवरी 2024 को तिथि निर्धारित करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को बैठक बुलाने का आग्रह किया। इसी बीच प्रमुख ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

उच्च न्यायालय ने सुनवाई के बाद आदेश पारित करते हुए जिला पदाधिकारी औरंगाबाद को अग्रेतर सुनवाई करते हुए तथा उचित निर्णय लेने का आदेश दिया। जिला पदाधिकारी ने सुनवाई करते हुए 30.12.23 को दिये गये अविश्वास प्रस्ताव संबंधित आवेदन पत्र को खारीज किया गया था।

सोमवार को पुनः 17 पंचायत समिति सदस्यों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देते हुए आगामी 08 फरवरी 2024 को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवम मतदान हेतू बैठक बुलाने के लिये कार्यपालक पदाधिकारी से आग्रह किया।कार्यपालक पदाधिकारी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवम मतदान हेतू आगामी 08 फरवरी को आयोजित बैठक में उपस्थित होने के लिए सभी पंचायत समिति सदस्यों को पत्र निर्गत कर दिया।

Share this Article

You cannot copy content of this page