पुण्यतिथि पर याद किए गए बिहार केसरी श्रीबाबू महापुरुषों के कदमों पर चलने की जरूरत,मनोज शर्मा 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।बिहार केसरी बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की 63वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई।कार्यक्रम मुख्य अतिथि गोह के पूर्व विधायक सह प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता मनोज शर्मा अन्य अतिथि डॉ नागेंद्र शर्मा, डॉ रविरंजन, डॉ शोभा रानी, डॉ चन्द्रशेखर आदि ने श्रीकृष्ण सिंह स्मृति भवन स्थित श्री बाबू के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

- Advertisement -
Ad image

इस अवसर पर समाज के प्रबुद्ध लोगों में श्रीबाबू के व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा कर उनके बताए रास्ते पर चलकर समृद्ध और सशक्त बिहार बनाने की बात कही। मनोज शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा आज के बिहार को श्रीबाबू के बिहार बनाने की आवश्यकता है, उन्होंने जिस बिहार का सपना संजोया था उसे साकार करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि महान पुरुषों को हम इसलिये याद करते है कि उनके आदर्शों पर चलकर समृद्ध और समता मूलक समाज की स्थापना कर सकें। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सह मगध इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक संजय मौआर के द्वारा समाज मे महिला सशक्तिकरण की दिशा में पहल करते हुए समाज के महिलाओं के बीच 25 सिलाई मशीन वितरित किया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

संचालन सुनील शर्मा ने किया।डॉ नागेंद्र शर्मा, डॉ शोभा रानी ने कहा कि हम जिस क्षेत्र में हो पूरी तन्मयता और ईमानदारी से कर्म करे तभी बिहार का नवनिर्माण संभव होगा। ट्रस्ट के सदस्यों ने आगत अतिथियों को माल्यार्पण और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर नगरपरिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता, नगर पार्षद मंजरी देवी, सुशील कुमार, अशोक सिंह, सुरेंद्र मिश्र, शिवनारायण सिंह,सुरेंद्र यादव,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोतम कुमार सिंह, अनिता सिंह,चंद्रभूषण सिंह,गुड़िया सिंह महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में समाज के लिए विशिष्ट योगदान दे रहे लोगों को सम्मानित किया गया। सचिव नीलमणि कुमार ने कहा कि विविध कार्यक्रम के द्वारा ट्रस्ट समाज उत्थान में लगा रहता है। ट्रस्ट के सदस्य मंटू शर्मा, अमित कुमार, रविन्द्र शर्मा, राकेश कुमार, पप्पू पांडेय आदि ने कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Share this Article

You cannot copy content of this page