फाइलेरिया मुक्त भारत बनाने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दी गई

1 Min Read
- विज्ञापन-

रफीगंज से संदीप कुमार

- Advertisement -
Ad image

रफीगंज औरंगाबादर।फीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फाइलेरिया मुक्त भारत बनाने में रफीगंज के सभी प्राइमरी स्कूल के नोडल शिक्षक को 2 फरवरी मध्य विद्यालय के शिक्षक को 3 फरवरी एवं हाई स्कूल शिक्षक के 4 फरवरी को फाइलेरिया मुक्त भारत बनाने के लिए प्रशिक्षण दी जाएगी।

प्रशिक्षण जिला कोऑर्डिनेटर जितेंद्र कुमार एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी के बारे में सभी स्कूलों में दवा खिलाने वाली बुथ की जानकारी दी गई ,जिसमें 2 वर्ष से 5 वर्ष के बच्चों को एक टैबलेट 6 से 14 वर्ष बच्चों के दो टैबलेट 15 वर्ष से ऊपर बच्चों को तीन टैबलेट एवं बच्चों को हाइट स्केल द्वारा जांच कर खिलाया जाएगा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को यह दावा न दी जाएगी। इसकी जानकारी दी गई मौजूद जिला कोऑर्डिनेटर जितेंद्र कुमार ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक नेहा सिंह, बीसीएम सनी कुमार, सुभाष कुमार, अकाउंटेंट राजेश कुमार ,सहित स्वास्थ कर्मी मौजूद रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page