औरंगाबाद: कुटुंबा प्रखंड के संडा गांव निवासी समाजसेवी सह मानवाधिकार मिशन के जिलाध्यक्ष अरविंद बॉस के पिता समाजसेवी गोविंद कुशवाहा की अचानक सोमवार की मध्य रात्रि मौत हो गई. वे लगभग 50 वर्ष के थे. उनकी मौत के बाद ग्रामीणों व समाजसेवियों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी.
मिली जानकारी के अनुसार गोविंद कुशवाहा का सोमवार को अचानक ब्रेन हेमरेज से संबंधित समस्या हुई. इसके बाद परिजनों ने गोपाल नारायण सिंह अस्पताल जमुहार में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने बनारस रेफर कर दिया. इधर जानकारी मिली कि बनारस के डॉक्टरों ने जवाब दे दिया. इसके बाद परिजन घर लेकर पहुंचे, जहां सोमवार की मध्यरात्रि उनकी मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार मृतक काफी मिलनसार थे. वे व्यासगिरी भी किया करते थे. हरिकीर्तन व भक्ति भजन के लिए अपने क्षेत्र में व्यास जी के नाम से जाने जाते थे. पता चला कि दो दिन पूर्व ही उन्होंने अपने गांव में हरिकीर्तन कराया था. अचानक उनकी मौत से पूरा गांव व आसपास का इलाका गमगीन हो गया. उनकी मौत पर सैकड़ों लोग उनके घर पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
मृतक के पुत्र अरविंद बॉस भी एक बड़े समाजसेवी है. मृतक के एक बेटा व पांच बेटियां है. अभी दो बेटियों की शादी करनी थी. अचानक पिता का सर से साया उठने से परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा. मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
इधर हुसैनाबाद के पूर्व विधायक व आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता, रंजीत कुशवाहा, भीम वर्मा, संजीत मेहता, पंकज कुशवाहा, टी राजू, प्रमोद कुमार, दीपक कुशवाहा, गुड्डू वर्मा, मुखिया गुलाम सरवर, पूर्व विधायक प्रत्याशी श्रवण भुइयां समेत अन्य लोगो ने शोक व्यक्त किया है.