कर्मवीर अवार्ड से सम्मानित किए गए मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एस पी शाही

3 Min Read
- विज्ञापन-

                  राजेश मिश्रा

- Advertisement -
Ad image

मुबई में कार्यरत आज का कर्मवीर सोशल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित आज का कर्मवीर अवार्ड के तीसरे संस्करण में शैक्षणिक क्षेत्र में सर्वोच्च कार्य के लिए मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ एस शाही के नाम को निर्णायक मंडल के प्रमुख डॉ विक्रम सिंह (IPS Retd) पूर्व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश

की अध्यक्षता में सहमति प्रदान की गई थी और मुंबई के गरवारे क्लब हाउस में 8 दिसंबर.2023 को इसकी सार्वजनिक घोषणा मंच से किया गया था परन्तु विश्वविद्यालय के अतिमहत्वपूर्ण कार्य के कारण प्रो एसपी शाही व्यक्तिगत रूप से उपस्थिति नहीं रह सके थे, परन्तु वर्चुअल उपस्थिति से पुरस्कार को स्वीकार करके आयोजकों के प्रति स्नेह पूर्वक धन्यवाद प्रकट कर दिया था।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

कर्मवीर सोशल फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ आर पी सिंह स्वयं बोधगया में आकर पुरस्कार स्वरूप अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, काफी टेबल बुक एवं प्रेम सहित स्नेह स्वरूप पुष्पगुच्छ प्रोफेसर डॉ एस पी शाही को उनके अधिकृत कुलपति आवास पर शुभकामना सहित प्रदान किए और आपसी चर्चा के तहत भविष्य के लिए समाजिक जिम्मेदारी के अंतर्गत शैक्षणिक प्रतिबद्धता भी व्यक्त किए।

आज का कर्मवीर अवार्ड देश विदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों को सम्मानित करने का कार्य करता है जिसमें अभी तक पद्मश्री, पद्मभूषण अवॉर्ड पाने वाले विभूतियों को भी सम्मानित किया जा चुका है।

इस वर्ष इस वर्ष यह पुरस्कार पाने वालों में कृषि क्षेत्र से पद्मश्री कंवल सिंह चौहान, सिविल सर्विस से पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉ पी एस पसरिचा , कला जगत से अभिनेत्री सुष्मिता सेन, फिल्म निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा,फिल्म अभिनेता रंजीत, समाजिक क्षेत्र से संजय केडिया, कार्पोरेट क्षेत्र से पीएचडी कामर्स चैंबर के निदेशक डॉ रंजीत मेहता, रिलायंस जियो के वाईस प्रेजिडेंट विश्वविजय सिंह, स्वास्थ्य क्षेत्र से सर एच एन रिलायंस अस्पताल के प्रमुख डॉ राहुल पंडित, शैक्षणिक संस्थान के संचालन के क्षेत्र से ठाकुर शैक्षणिक समूह के चेयरमैन ठाकुर वी के सिंह ,खेल जगत से एशियन एथलेटिक्स सिल्वर मेडलिस्ट ऐश्वर्या मिश्रा, जर्मनी से तातन्या रेमपॉल ,यूएएस से आशा डिसूजा ,प्रसून मिश्रा,यूएई से मोहम्मद हनीफ,इत्यादि अतिमहत्वपूर्ण विभूति समाहित रही हैं।कर्मवीर अवार्ड अंतरराष्ट्रीय मंच पर कार्यरत हैं और 2024 में यह जर्मनी, यूएई,यूएएस में भी आयोजित किया जाएगा।

आज का कर्मवीर अवार्ड की टीम में देश‌ विदेश से लोग जुड़े हैं और यह संस्थान हर वर्ष अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्ज कराने के लिए प्रयत्नशील है।

Share this Article

You cannot copy content of this page