दिए गए कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश
औरंगाबाद।आगामी लोकसभा आम निर्वाचन की तैयारी हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, 35-काराकाट संसदीय क्षेत्र एवं 37 औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी की समीक्षा की गई। उनके द्वारा कोषांग के सभी नोडल पदाधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आदेश और RO हैंडबुक में दिए गए निर्देश के आलोक में संबंधित कार्य करने का निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी निर्वाची पदाधिकारी को संबंधित विधानसभा का समेकित प्रतिवेदन भेजने का निर्देश देते हुए, दिनांक 19 फरवरी 2024 को भारत निर्वाचन आयोग के टीम के आगमन के दृष्टिगत सभी कार्यक्रम 15 फरवरी 2024 तक पूर्ण रूप से करने का निर्देश दिया गया।
अंत में उप निर्वाचन पदाधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग से संबंधित निर्देश की प्रति सभी संबंधित पदाधिकारियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अभयेंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री सच्चिदानंद सुमन, सभी निर्वाचन कोषांग के नोडल पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला एवं प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।