राहुल गांधी की न्याय यात्रा के बाद एनडीए नेताओं में बढ़ी बेचैनी, अलाप रहे हैं अनर्गल प्रलाप

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। कांग्रेस नेता धीरेंद्र सिंह ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि 15 फरवरी 24 को गांधी मैदान में हुई आदरणीय श्री राहुल गांधी जी के कार्यक्रम के बारे में भाजपा के दो पूर्व जिला अध्यक्ष आदरणीय अभिभावक श्री कृष्ण बल्लभ प्रसाद सिंह बबुआ जी और आदरणीय अभिभावक श्री रामानुज पांडे जी का उस पर जो टिप्पणी आई है वह पूर्ण रूप से तथ्यों से परे और भ्रामक है।

- Advertisement -
Ad image

गांधी मैदान की सभा अपने सारे रिकॉर्ड को खुद ही ध्वस्त कर दी थी। आलम यह था कि मैदान से बाहर सड़कों तक लोग खड़े थे और फिर भी माननीय अभिभावक को कार्यक्रम में भीड़ नजर नहीं आती है तो इसका कोई जवाब नहीं है। दूसरी बात आदरणीय अभिभावक के द्वारा कहा गया कि राहुल जी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आदर सम्मान नहीं दिया वह पूर्ण रूप से तथ्यहीन है।

यह दर्शाता है कि राहुल गांधी जी की एकमात्र सभा से औरंगाबाद विपक्ष में बेचैनी और घबराहट है। औरंगाबाद के सभा में जिस रूप में जनता ने अपनी उपस्थिति दी इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि लोग सत्ता परिवर्तन की चाहत में है और इस बार सत्ता परिवर्तन भी होगा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

आरएसएस और भाजपा की नीति और नियत रही है के घर के परिवार में आपस में फूड डालो और राज करो। यही चाल यहां भी चली गई है। लेकिन आदरणीय अभिभावक आप जान ले औरंगाबाद की जनता सारी स्थिति को समझ चुकी है और इस बार अपना मूड बना ली है।

जनता औरंगाबाद का सत्ता परिवर्तन करेंगे। औरंगाबाद के उम्मीदवार चाहे जो भी हो अवधेश कुमार सिंह हो या निखिल कुमार सिंह जी या श्री आनंद शंकर जी चाहे जो भी हो वह चुनाव जीतेंगे।भीड़ में उपस्थित जनता अपने चहेते नेता अवधेश कुमार सिंह को अपना सांसद बनना चाहती है।

हाथ में झंडा और राहुल गांधी की जयकार के साथ में सिर पर टोपी के जनता का आलम बता रहा था कि अवधेश कुमार सिंह को अपना नेता बनाना चाह रही है। टिकट देना पार्टी का काम है चुनाव जीताना जनता का काम।

इसलिए इस मुद्दे पर आरएसएस और भाजपा के लोगों से मेरा आग्रह होगा की हमें आप तोड़ने की कोशिश में सिर्फ परेशान होंगे हम टूटने नहीं जा रहे हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page