गया मगध विश्विद्यालय, बोधगया अन्तर्गत शिक्षा विभाग के राधाकृष्णन सभागार में कुलपति प्रो एसपी शाही की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई, ज्ञातव्य हो कि एक मार्च को मगध विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह का आयोजन होने जा रहा है। इस समारोह को सफल आयोजन हेतु गठित विभिन्न समितियों के सदस्यों के बीच सहयोग और कार्यो को अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी को लेकर बैठक आयोजित हुई।
बैठक में विभिन्न संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्षों, एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य समेत अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी गण उपस्थित रहे। समारोह के आयोजन सचिव प्रो सुशील कुमार सिंह बनाए गए है। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो ब्रजेश कुमार राय ने बैठक में विभिन्न समितियों से उनके कार्यों एवं जिम्मेदारियों का वर्णन किया। स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि राजसभा के उप सभापति माननीय श्री हरिवंश नारायण सिंह होंगें।
आयोजन को सफल बनाने हेतु कुलपति महोदय के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विभिन्न समितियों की समस्याओं एवं चुनौतियों पर बिंदुवार विचार विमर्श हुआ एवं आने वाले कठिनाईयों को निवारण करने पर जोर दिया गया।
बैठक के अंत में आए हुए सभी सदस्यों को कुलसचिव डॉ समीर कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।