औरंगाबाद।नगर थाना क्षेत्र के जसोईया मोड़ के समीप बुधवार की रात 9:00 बजे अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे। परंतु बाइक सवार मृतक की पहचान नहीं हो पाई। स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है और युवक की पहचान में जुट गई है।
बाइक सवार युवक कहां से आ रहा था इसकी भी जानकारी नहीं हो पाई है। युवक जिस बाइक से आ रहा था उसका नंबर बीआर 26 W 8326 है।