डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह आईएमए के नए अध्यक्ष और डॉ शोभा रानी बनी सचिव

3 Min Read
- विज्ञापन-

डॉक्टर समाज के विशिष्ट अंग और उनके ऊपर विशेष जिम्मेवारी : डॉक्टर सहजानंद

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद । शनिवार की रात इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के इंस्टालेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ वीरेंद्र कुमार को अध्यक्ष तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा रानी को सचिव बनाया गया। तत्पश्चात कॉलर चेंज किया गया। कमेटी गठन के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने आईएमए के लिए अपने उद्देश्यों को साझा किया।

 

- Advertisement -
KhabriChacha.in

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह ने कहा है कि डॉक्टर समाज के विशिष्ट अंग हैं और इनके ऊपर विशेष जिम्मेवारी है। डॉ सिंह ने आज यहां आईएमए की जिला कमेटी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि आईएमए की जिला इकाई को आओ गांव चले अभियान के तहत गांवों में जाकर निशुल्क चिकित्सा सुविधा सुलभ करानी चाहिए ।

 

उन्होंने कहा कि आइएमए म चिकित्सकों के हित में सदैव कार्यरत रहा है , संघर्ष करता रहा है तथा आगे भी डॉक्टरों के हित और सहयोग में कार्य करता रहेगा । उन्होंने आईएमए की जिला कमेटी की नई टीम को शुभकामनाएं दी तथा उनसे जनहित में और तत्पर होकर कार्य करने की अपील की ।

 

इस अवसर पर आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर एसएन प्रसाद ने संगठन को मजबूत बनाने के साथ – साथ जिले के कम से कम एक गांव को गोद लेने की अपील की तथा कहा कि वहां सभी प्रकार की चिकित्सकीय सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाए ।यह आईएमए के राष्ट्रीय मिशन के तहत है ।

सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव ने कहा कि आइएमए में हर जगह पर सक्रिय रहा है और औरंगाबाद जिले में भी इस संगठन से न केवल डॉक्टरों को बल्कि आम जनता को भी काफी अपेक्षाएं हैं ।
नई जिला कमेटी में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह अध्यक्ष , डॉ शोभारानी सचिव, डॉ विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष, डॉ मृत्युंजय कुमार कोषाध्यक्ष चुने गए हैं ।

 

कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ब्रजकिशोर सिंह ,नए अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह, सचिव डॉ शोभा रानी आदि ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर नए अध्यक्ष, सचिव के अलावा आईएमए की नई जिला कमेटी के सभी पदाधिकारियों को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम में आईएमए के राज्य सचिव डॉ अशोक प्रसाद , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार ,प्रदेश सचिव डॉ अशोक कुमार , जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन , डॉ राजीव कुमार , डॉ पुष्पेंद्र कुमार, डॉ जन्मेजय कुमार, डॉ आशुतोष कुमार सिंह , डॉ रिचा चौधरी,डॉ अरविंद शर्मा डॉ विनय कुमार सिंह ,डॉ हनुमान राम समेत जिले के सभी प्रमुख चिकित्सक और आईएमए के सदस्य उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन डॉ . राजीव कुमार ने किया ।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page