इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र का ट्रेन से कटकर हुआ मौत

1 Min Read
- विज्ञापन-

रफीगंज (औरंगाबाद)।इंजीनियरिंग कॉलेज अरथुआ के बी टेक थर्ड सेमेस्टर का 21 वर्षीय छात्र अभय राज का कॉलेज से 10 किलोमीटर दूर धावा नदी रेल पुल के पास तेज गति से अप रेलवे लाइन से आ रहे मालगाड़ी से कटकर मौत हो गयी।घटना के करीब पांच घंटे तक शव अज्ञात था।

- Advertisement -
Ad image

पांच घंटे बाद शव की पहचान हुई।कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत मणि ने बताया कि अभय करीब 6.30 बजे कॉलेज से बाहर निकला था।काफी देर तक नही आने के बाद अन्य छात्रों ने इसकी सूचना हमे दिया।सूचना पाकर खोजबीन किया गया।

11 बजे तक पता नही चलने पर कासमा थानां में मिसिंग का आवेदन दिया गया।आवेदन देने के करीब आधे घंटे बाद थानां द्वारा सूचना दिया गया कि रफीगंज में धावा नदी रेल पुल के पास एक नवयुवक ट्रेन से कट गया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिसकी पहचान अभय के रूप में किया गया।छात्र गया जिलान्तर्गत खिजरसराय थानां के सरबदा गांव निवासी विपिन कुमार का पुत्र है।मृतक छात्र अपना मोबाइल कॉलेज छोड़कर ही निकला था। प्रभारी थानाध्यक्ष कविता कुमारी ने बताया कि मामले को ले यूडी केश दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतू भेजा गया।अभय की मौत पर कई तरह की चर्चा शुरू है।

Share this Article

You cannot copy content of this page