पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में अम्बा थाना अंतर्गत ग्राम बलिया बिगहा से अंबा थाने की पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार के अपराहन जानकारी देते हुए अंबा थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को एसपी के निर्देश पर अवैध शराब, खनन एवं शीर्ष अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध हथियार की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही थी।
इसी दौरान एसएसबी के इंस्पेक्टर अजय कुमार जडेजा द्वारा सूचना दी गई कि बलिया बिगहा में अवैध हथियार रखे गए हैं। सूचना मिलते ही संयुक्त रूप से छापेमारी की गई और इस छापेमारी में 02 देशी कट्टा,02 थर्नेट, 02 अर्ध निर्मित बैरल पाइप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गांव के ही संतोष महतो के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।