भरथौली शरीफ में महागठबंधन के उम्मीदवार का हुआ भव्य स्वागत

1 Min Read
- विज्ञापन-

लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के लिए महागठबंधन ने औरंगाबाद लोकसभा के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है और उन्हे पार्टी का सिंबल भी दे दिया गया। औरंगाबाद लोकसभा के लिए महागठबंधन के घटक दल राजद ने टेकारी के पूर्व विधायक अभय कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है।

- Advertisement -
Ad image

उम्मीदवार बनने के बाद अभय कुशवाहा गुरुवार की देर शाम औरंगाबाद पहुंचे। लेकिन पटना से औरंगाबाद पहुंचने पर भरथौली शरीफ में श्री कुशवाहा का मतदाताओं ने भव्य स्वागत किया और उनके समर्थन में जमकर नारे लगाए।

गौरतलब है कि श्री कुशवाहा जदयू के मजबूत सिपाही थे लेकिन गया से टिकट की मांग को लेकर वे प्रयास कर रहे थे। मगर गठबंधन के तहत यह सीट मांझी को मिल गई और एनडीए ने उन्हे अपना उम्मीदवार भी बना दिया। जिसको देखते हुए श्री कुशवाहा ने जदयू से इस्तीफा देकर राजद का दामन थाम लिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने उन्हे अपना उम्मीदवार बनाया और उम्मीदवारी घोषित होते ही उन्होंने क्षेत्र की जनता से मुलाकात करने आज औरंगाबाद पहुंचे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page