दाउदनगर प्रखंड में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के आलोक में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला के डाउदनगर प्रखण्ड में मतदाता जागरूकता हेतु अलग-अलग गतिविधियों का संचालन किया गया।

- Advertisement -
Ad image

सोमवार को डाउदनगर प्रखंड के महावर, तरार ,कर्मा तररि पंचयात में सभी सदस्य के साथ मतदाता जागरूकता हेतु जीविका दीदियों द्वारा डोर टू डोर अभियान चला कर मतदाताओं को शपथ दिलायी गयी, जागरूकता रेली निकाली. इस कार्यक्रम में कुमारी कवित सीसी, नेहा कुमारी CC, CM मुनु कुमारी एवम् जीविका दीदी शामिल हुई।ओबरा प्रखण्ड के तेजपुरा पंचायत में मतदाता जागरूकता रेली, वसुन्धरा एसएचजी, चेतन एसएचजी में निकला गया। रैली में बिक प्रेमा देवी एवं रिंकी कुमारी सीएम सहित अन्य जीविका दीदियां उपस्तिथ रहीं।जिला के डीआरसीसी कार्यालय में भी छात्र और उनके अभिभावकों को जागरूक किया गया।

नए मतदाताओं को “मेरा पहला वोट देश के लिए” का थीम बताया गया।कुटुम्बा प्रखंड के मीरपुर बर्मा पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सभी जीविका दीदी द्वारा बंदना ग्राम संगठन के महिलाओं ने शपथ व रैली में भाग लिया जिसमें जीविका के Bpm विनय कुमार, क्षेत्रिय समन्वयक कपिल देव प्रसाद, समुह के माया देवी निलम देवी कौशल्या देवी पुनम देवी के अलावा एल डी एम औरंगाबाद, pnb manager कुटुम्बा, और ब्रजेंन्दर कुमार आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page