राजेश मिश्रा
गया जिले में शुक्रवार को अभिलाषा शर्मा भा.प्र.से. नगर आयुक्त गया की अध्यक्षता में राजस्व की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में, उप नगर आयुक्त, राजस्व पदाधिकारी, प्रोजेक्ट मैनेजर स्पैरो एवं राजस्व से संबंधित सहायकों ने राजस्व समीक्षा में भाग लिया।
1.समीक्षा में निर्णय लिया गया की वैसे भवन जिसमें किराएदार रहते हैं एवं किसी भी प्रकार के निर्माण में परिवर्तन किया गया हो उन्हें चिन्हित कर नगर निगम की टीम एवं स्पैरो की टीम को साथ में मिलकर कर बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया गया।
2. कई आवेदनों में आवेदक के द्वारा मोबाइल नंबर अंकित नहीं किए जाने के कारण समय पर आवेदनों की कार्यवाही पूरी नहीं हो पाती है, अतः आवेदन प्राप्त करता को निर्देश दिया गया है कि आवेदन करता से आवेदन में मोबाइल नंबर एवं पूरी डिटेल अंकित कर आवेदन प्राप्त किया जाना है
3. दाखिलखारिज हेतु नोटिस समय से देने कानिर्णय लिया गया। नोटिस समय से प्राप्त कराने के लिए 03 कर संग्रहकर्ता से बढ़ाकर और अमीन को भी प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया।
4. विवादित प्रभारी को लंबित विवादित दाखिल खारिज आवेदनों की सूची शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
5. सुरेंद्र जी के द्वारा बताया गया कि कर संग्रह करता के द्वारा समय पर दखल खारिज का नोटिस नहीं दिए जाने के कारण कर संग्रह करता उमेश वर्मा पर स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया है।
6. अभिलेख का रख रखाव ठीक से करने का निर्देश दिया गया।
7. उप नगर आयुक्त को दखिलखारिज संचिकाओं का औचक जांच करने का निर्देश दिया गया।
अंत में बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया गया की दखिलखारीज आवेदनों को ज्यादा दिन तक लंबित नहीं रखें जिससे नागरिकों को असंतोष एवं परेशानी हो, समय से दखिलखारिज़ आवेदन निस्पादित करना सुनिश्चित करें।