रफीगंज औरंगाबाद।पुलिस ने गोराडीह पंचायत के चकलदह गांव के बधार से 64 बोरा महुआ फुल एवं 80 लीटर महुआ देसी शराब बरामद किया। वहीं एक काला रंग का स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि सूचना मिली कि चकलदह गांव के दक्षिण झाड़ी में छुपा कर भारी मात्रा में महुआ एवं महुआ देसी शराब रखा गया है।
त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी किया गया। जहां से 45 किलो के 64 बोरा में 2880 किलो महुआ फुल, एक काला रंग का स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल पर पॉलिथीन पैक किया हुआ 8 पैकेट महुआ देसी शराब तथा दो हरा रंग का प्लास्टिक गैलन में भरा हुआ देसी महुआ शराब कुल 80 लीटर शराब बरामद किया गया है।
जिसे जप्त स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल के साथ बरामद शराब एवं महुआ फुल थाना लाया गया और प्राथमिकी दर्ज की गई है।