सिलिंडर फटने से 15 झुलसे,8 का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद और झारखंड के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित अररुआ खुर्द गांव में सोमवार की दोपहर सिलिंडर ब्लास्ट होने से लगभग 15 लोग जख्मी हो गए।इस हादसे में तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

- Advertisement -
Ad image

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के एक घर में नया सिलिंडर आया हुआ था और उसी को जलाने के क्रम में आग भभक गई।आग भभकने के बाद सभी भाग खड़े हुए और सिलिंडर ब्लास्ट कर गया।इस हादसे में उक्त घर के आसपास रहने वाले लगभग 15 लोग चपेट में आ गए। हादसे के बाद 8 लोगों को बेहतर इलाज के लिए आनन फानन सदर अस्पताल लाया गया।

इनमे दो महिलाएं एवं एक बच्चा भी शामिल हैं।सभी घायलों का इलाज चल रहा है।मगर कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक हेमंत राजन ने बताया कि गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से लोगों को घायल अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया है और सभी का इलाज चल रहा जाए।लेकिन कुछ की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर करने की व्यवस्था की जा रही है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page