डीलरों के समर्थन में आए लोजपा प्रदेश महासचिव एवं पूर्व प्रत्याशी प्रमोद सिंह

2 Min Read
- विज्ञापन-

कहां सरकार कर रही है डीलरों के साथ सौतेला व्यवहार,की सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग 

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद। लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव एवं रफीगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि राज्य सरकार डीलरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।

जबकि डीलरों की मांग बिलकुल ही जायज है।लगातार अपनी मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन कर रहे डीलरों के साथ राज्य सरकार की ओर से अभी तक कोई सम्मानजनक समझौता नहीं किया गया है।जो किसी भी कीमत पर क्षम्य नहीं है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सरकार की उदासीन रवैए के कारण डीलरो की स्थिति दयनीय है और उन्हें काफी मुश्किल हालातो का सामना करना पड़ रहा है।लोजपा नेता श्री सिंह ने कहा कि डीलरो के परिवार का भरण पोषण सिर्फ कमीशन से नहीं चलता। राज्य सरकार की ओर से उन्हें 90 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से कमीशन प्राप्त होता है।

जबकि बिहार सरकार 45 रुपया कमीशन जन वितरण के द्वारा संचालित दुकानदारों से लेती है। उसके बाद महज उन्हें 55 रुपए की बचत होती है। ऐसी स्थिति में उनकी मासिक आय महज पांच हजार रुपया ही हो पाती है।

जो दैनिक मजदूरी पर कार्य कर रहे मजदूरों से भी कम है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार डीलरों की 6 सूत्री मांग पूरा करें और गुजरात मॉडल की तरह बिहार में डीलरों को प्रति महीना 30 हजार रुपए दिए जाए। साथ ही उन्हें सरकारी कर्मी की दर्जा दिया जाए।यदि राज्य सरकार डीलरों की समस्या और उनकी मांगों पर विचार नहीं करती तो आने वाले दिनों में लोजपा(आर) उनके समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page