औरंगाबाद: भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह के आवासीय कार्यालय सिंह कोठी पर नबीनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत मुंगिया के निवासी जनता दल यूनाइटेड के पूर्व महासचिव अरबिन्द पासवान ने जदयू के दामन छोड़ सांसद के नेतृत्व में भाजपा का सदस्यता ग्रहण किया। सांसद एवं भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने पार्टी में शामिल होने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया है।
मोदी के नेतृत्व में देश चौतरफा विकास की ओर: सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार चौतरफा विकास की ओर लगातार बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिकूल परिस्थितियों वाली आपदा को भी अवसर में बदलने का कार्य किया है एवं उद्योग जगत में तेजी लाने के लिए प्रोत्साहन आधारित योजनाओं को बढ़ावा दिया गया है।
कुर्सी बचाये रखने के लिए नीतीश कुमार राजद के साथ: जदयू के पूर्व महासचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने निजी महत्वकांक्षा के लिए राजद में चले गए है। इन्हें अब विकास की चिंता नही है, बस चिंता इस बात की है कि मेरा कुर्सी किसी तरह बचा रहे। बिहार में जंगलराज पार्ट-2 का दौर चल रहा है। इसलिए मैंने जदयू छोड़कर भाजपा का सदस्यता ग्रहण किया है एवं प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली भाजपा पार्टी राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वाश के नीति से प्रेरित होकर पार्टी ज्वाइन किया।
लोगो ने जताया हर्ष: उन्होंने बताया कि भाजपा को मजबूत करने का कार्य करूंगा।भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि इनके पार्टी का सदस्यता ग्रहण करने पर पार्टी मजबूत होगी। पार्टी में शामिल होने पर सभी भाजपा के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंच मोर्चा, प्रकोष्ठ एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।