13 मई को दहेज रहित आदर्श विवाह करने वाले जोड़ों को किया जाएगा सम्मानित 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद,जिले में 13 मई को बिना ताम झाम एवं दहेज रहित आदर्श विवाह पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा आदर्श विवाह करने वाले जोड़ों को किया जायेगा सम्मानित पारंपरिक विवाह गीतों की करायी जायेगी प्रतियोगिता।उक्त निर्णय जनेश्वर विकास केंद्र की हुई बैठक में लिया गया।बैठक अध्यक्ष रामजी सिंह की अध्यक्षता में अधिवक्ता संघ सभागार में संपन्न हुई।

- Advertisement -
Ad image

सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि पूर्व की तरह इस वर्ष भी 13मई को अधिवक्ता संघ सभागार में बिना ताम झाम एवं बिना दहेज के आदर्श विवाह का बढ़ावा देने हेतु विभिन्न कार्यक्रम तय किये गये । इसके तहत “दें दिया घर कि दीया, फिर भी कहते क्या दिया “विषय पर संगोष्ठी आयोजित किया जाएगा । इसके बाद पारंपरिक विवाह गीत प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी ।

तत्पश्चात सम्मान समारोह आयोजित कर आदर्श विवाह करने वाले जोड़ों और प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित करने की योजना है । इस कार्यक्रम का कार्यक्रम संयोजक आदित्य श्रीवास्तव को बनाया गया।अन्य प्रस्ताव के जरिए 15 मई को परिवार दिवस के अवसर पर संयुक्त परिवार की प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद आदर्श संयुक्त परिवार के मुखिया को सम्मानित किया जाएगा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस कार्यक्रम का कार्यक्रम संयोजक की जिम्मेदारी कविता विद्यार्थी को दिया गया ।बैठक में जन विकास परिषद अध्यक्ष प्रो दिनेश प्रसाद, प्रो संजीव रंजन,साहित्य संवाद अध्यक्ष लालदेव प्रसाद, साहित्य संवाद सचिव उज्जवल रंजन, कला कौशल के संयोजक आदित्य श्रीवास्तव, कवि लवकुश प्रसाद सिंह, सत्यचंडी महोत्सव अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

 

Share this Article

You cannot copy content of this page