16 अप्रैल को शहर के ब्लॉक मोड़ स्थित सम्राट अशोक भवन में देश में प्रसिद्ध पारस हॉस्पिटल के एक दर्जन से अधिक चिकित्सक करेंगे निशुल्क इलाज

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार प्रयास किए जा रहे है।ताकि लोग अपनी रोगों से मुक्ति पा सके। इसी उद्देश्य के तहत सोसाइटी के चेयरमैन सह भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री सतीश कुमार सिंह के द्वारा शहर के सदर अस्पताल परिसर स्थित रेडक्रॉस भवन के सभागार में शनिवार के अपराह्न साढ़े तीन बजे एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।

- Advertisement -
Ad image

इस प्रेसवार्ता में नगर परिषद के चेयरमैन उदय कुमार गुप्ता, रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष मरगूब आलम, कोषाध्यक्ष शिव गुप्ता, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य अजीत चंद्रा, मनोज कुमार सिंह एवं पारस हॉस्पिटल से आए मार्केटिंग हेड बालमुकुंद दुबे शिवम् सिंह आदि उपस्थिति रहे। चेयरमैन श्री सिंह ने बताया कि 16 अप्रैल को सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक पारस के एक दर्जन से अधिक डॉक्टरों द्वारा जेनरल मेडिसिन, हड्डी रोग, कैंसर रोग,

हृदय रोग, कैंसर सर्जरी, जेनरल सर्जरी, मूत्र एवं किडनी रोग, न्यूरोलॉजी, पेट रोग, स्त्री रोग तथा कान, नाक एवं गले के रोग का निःशुल्क इलाज सह परामर्श दिया जाएगा। इसके अलावे बीपी, रैंडम ब्लड शुगर, स्पाइरोमेट्री, बीएमडी एवं इसीजी भी निशुल्क होगा। श्री सिंह ने शहरवासियों के साथ साथ जिलेवासियों से अपील की है कि इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाए।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

वही मार्केटिंग हेड ने कहा कि यहां से इलाज के बाद किसी भी मरीज को यदि पारस में इलाज करना हो तो रेडक्रॉस के पैड पर जो भी राशि छोड़ने को लिखा जाएगा वह वहां छोड़ दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि पारस हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री अनुदान एवं भारत सरकार द्वारा प्रदत आयुष्मान भारत योजना से मरीजों का इलाज कराया जाता हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page