21 जनवरी से सदर अस्पताल के एंबुलेंस चालक करेंगे अनिश्चित कालीन हड़ताल

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।पिछले तीन महीने से वेतन का भुगतान नहीं होने से सदर अस्पताल के एंबुलेंस चालक काफी परेशान है। जिसको लेकर रविवार के अपराह्न 2 बजे से लेकर साढ़े चार बजे तक इसके निदान को लेकर बैठक की।

- Advertisement -
Ad image

बैठक के माध्यम से एंबुलेंस चालकों ने मीडिया को बताया कि सदर अस्पताल में राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा नई कंपनी को पूरे बिहार के अस्पतालों में एंबुलेंस परिचालन की जिम्मेवारी दी गई है और उसने कार्यभार भी संभाल लिया है।

लेकिन तीन महीने हो गए अभी तक उनके वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। जिससे उनके घर गृहस्थी और बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा है। स्थिति यह हो गई है कि किराना दुकान भी उधार सामग्री देने से मना कर दिया है और स्कूल से भी दी नहीं देने के कारण उनके नाम काटे जाने का अल्टीमेटम मिल चुका है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सभी एंबुलेंस चालकों के सामने भूखमरी की समस्या गहरा गई है। ऐसी स्थिति में कंपनी को 18 जनवरी तक पूरे तीन माह तक का वेतन देने की मांग की जा रही है।यदि बीस जनवरी तक बकाए वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो सभी एम्बुलेंसकर्मी बीस जनवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

Share this Article

You cannot copy content of this page