औरंगाबाद।पिछले तीन महीने से वेतन का भुगतान नहीं होने से सदर अस्पताल के एंबुलेंस चालक काफी परेशान है। जिसको लेकर रविवार के अपराह्न 2 बजे से लेकर साढ़े चार बजे तक इसके निदान को लेकर बैठक की।
बैठक के माध्यम से एंबुलेंस चालकों ने मीडिया को बताया कि सदर अस्पताल में राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा नई कंपनी को पूरे बिहार के अस्पतालों में एंबुलेंस परिचालन की जिम्मेवारी दी गई है और उसने कार्यभार भी संभाल लिया है।
लेकिन तीन महीने हो गए अभी तक उनके वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। जिससे उनके घर गृहस्थी और बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा है। स्थिति यह हो गई है कि किराना दुकान भी उधार सामग्री देने से मना कर दिया है और स्कूल से भी दी नहीं देने के कारण उनके नाम काटे जाने का अल्टीमेटम मिल चुका है।
सभी एंबुलेंस चालकों के सामने भूखमरी की समस्या गहरा गई है। ऐसी स्थिति में कंपनी को 18 जनवरी तक पूरे तीन माह तक का वेतन देने की मांग की जा रही है।यदि बीस जनवरी तक बकाए वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो सभी एम्बुलेंसकर्मी बीस जनवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।