2600 लाभुकों को मिला नया घर की स्वीकृति साथ ही 400 घरो में हुआ गृह प्रवेश कार्यक्रम

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 2677 लक्ष्य के विरूद्व 2600 लाभुकों को आवास स्वीकृत करते हुये उनके खातो में प्रथम किस्त की राशि अंतरित कर दी गई। इस संबंध में जिला समाहरणालय, सभागार में चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र जिला पदाधिकारी, द्वारा वितरण किया।

- Advertisement -
Ad image

जिला पदाधिकारी के द्वारा लाभुकों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद ने सभी को संबोधित करते हुए निदेश दिया कि सरकार की जनोंपयोगी योजना के तहत आप सभी 100 दिवसों के अंदर अपना आवास का निर्माण करना सुनिश्चित करे।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद, अपर समाहर्ता, औरंगाबाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, औरंगाबाद, निदेशक, डी0आर0डी0ए0, प्रखंड विकास पदाधिकारी, औरंगाबाद सहित कई पदाधिकारी एवं प्रखंड के आवास पर्यवेक्षक/आवास सहायक उपस्थित रहे। इसी श्रृखंला में विभागीय निदेश के आलोक में आज जिले के विभिन्न प्रखंडो के करीब 487 आवासों में पिछले वर्षो में निर्मित आवासों में “गृह प्रवेश“ का आयोजन किया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उप विकास आयुक्त, औरंगाबााद द्वारा भी सदर प्रखंड अंतर्गत पोईवां एव परसडीह पंचायत में आहूत गृह प्रवेश कार्यक्रम में भाग लिया एवं संबंधित गृह स्वामी को प्रतीकात्मक रूप में चाभी सौपा गया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page