औरंगाबाद शहर के सिन्हा कॉलेज स्थित एक रिसोर्ट में 30 सितंबर को बिहार लेनिन जगदेव प्रसाद का 50वां शहादत दिवस मनाया जाएगा. इसके लिए मौर्य आर्मी संगठन की टीम जोर शोर से तैयारी में जुट गई है. शहादत दिवस में बिहार के बाहुबली सरदार अशोक महतो व उनकी धर्मपत्नी अनिता महतो भी शामिल होंगी.
इसके साथ-साथ एमएलसी भगवान सिंह कुशवाहा, औरंगाबाद सांसद अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा, डिहरी विधायक फतेबहादुर सिंह, हुसैनाबाद के पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता, औरंगाबाद के पूर्व विधायक सुरेश मेहता समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. मौर्य आर्मी संगठन के संयोजक विकास मेहता ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है.
कार्यक्रम में पूरे जिले के लोगों का जुटान होगा. सभी लोग अपने संबोधन से लोगों को उनके हक अधिकारों के बारे में बताएंगे. जगदेव प्रसाद दलित शोषितों वंचितों की लड़ाई लड़ते हुए मौत के काल से समा गए थे. खासकर सरदार अशोक महतो व उनकी पत्नी अनिता महतो से मिलने के लिए लोग ज्यादा उत्सुक हैं.
हजारों-हजार की संख्या में लोग शामिल होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. कहा कि लोगों को अपने हक की लड़ाई खुद से लड़नी होगी. खेती-किसानी के साथ-साथ अब अपनी हक के लिए लड़ाई लड़ने का समय आ चुका है. कार्यक्रम को बेहतर रूप देने के लिए सम्राट राहुल मौर्य, संतोष कुशवाहा,
सोनू कुशवाहा, अतुल कुशवाहा, अरुण कुमार मौर्य, राजू मेहता, राहुल वर्मा, जितेंद्र कुशवाहा समेत अन्य लोग जुटें हुए है. इसके साथ ही कार्यक्रम में रफीगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पिंटू मेहता, दधपी मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र कुमार उर्फ टून मेहता, अनिल मेहता, अमरेंद्र कुशवाहा, उदय उज्ज्वल, डॉ रमेश यादव, अनिल यादव, निर्भय पासवान समेत अन्य लोगों की उपस्थिति होगी.