औरंगाबाद के भैरोपुर गांव निवासी रामसुंदर पाठक के 24 वर्षीय पुत्र प्रकाश पाठक ने ऑल इंडिया क्रिएटिव प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया हैं। बता दें कोलकाता के जीडी बिरला सभागार में क्रिएटिव माइंड 2024 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
जिसमें बिहार के एरीना एनिमेशन के 22 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें मूवी पोस्टर और ब्रांड पोस्टर में बिहार के प्रकाश पाठक को प्रथम और द्वितीय पुरस्कार मिला।
वहीं प्रकाश के पिता ने इस उपलब्धि पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि बच्चे जो चाहते हैं उन्हें वही करने देना चाहिए जिससे वो मन लगाकर काम कर सकें और कामयाब हो सकें।
वहीं एरीना एनिमेशन पटना के निदेशक योगीराज ने कहा कि इस समय डिजिटल युग हैं और यहां बच्चे 3D एनिमेशन और ग्रॉफिक्स की जानकारी लेकर अपने कैरियर को संवार सकते हैं। इस क्षेत्र में रोज़गार के बड़े आसार हैं।