देश में नरेंद्र मोदी का बजा डंका, लोकसभा में 400 तथा विधानसभा में 200 से ज्यादा सीट जीतकर एनडीए केंद्र और राज्य में बनायेगी सरकार

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद की दो लोकसभा तथा छह विधानसभा में भी एनडीए का होगा कब्जा

- Advertisement -
Ad image

 

औरंगाबाद। शहर के डीएम आवास के सामने स्थित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की जिला इकाई की एक बैठक शुक्रवार को पार्टी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने एवं संगठन के विस्तार में अहम भूमिका निभाकर और उसे हर स्तर पर मजबूती प्रदान करने के कारण जिलाध्यक्ष बनाए जाने के बाद श्री सिंह ने यह पहली बैठक की।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब समय बहुत कम है और हमें अपनी ऊर्जा दुगुने उत्साह से लगाना है। ताकि लोकसभा की दो एवं विधानसभा की छह सीट एनडीए की झोली में डालें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का डंका पूरे विश्व में बज रहा है और यही कारण है कि हम इस बार लोकसभा की 400 एवं विधानसभा की 200 से अधिक सीटों पर कब्जा जमाकर केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार बनायेंगे।

श्री सिंह ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन में पार्टी नई सोच के साथ साथ बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट के साथ हर वर्ग ले लोगों में अपनी पकड़ बना चुकी है। उन्होंने कहा अब पार्टी के सभी कार्यकर्ता पंचायत स्तर पर जन समस्याओं को दूर करने में लगी हुई है और यह देखने का काम कर रही है कि लोगों के कार्य कहां और किस वजह से रुके हुए है।उसका निराकरण करने में लगी हुई है।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर पार्टी की नीति स्पष्ट है और वह जीरो टॉलरेंस के आधार पर काम कर रही है। यदि किसी का काम भ्रष्ट आचरण वाले पदाधिकारियों की वजह से लंबित है तो उसके लिए सड़क पर संघर्ष कर पूरा कराने का काम किया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि पार्टी ने जिस सोच के तहत उन्हें जिलाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी है उसे पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करने में पीछे नहीं हटेंगे।

Share this Article

You cannot copy content of this page