औरंगाबाद।रफीगंज प्रखंड के ढोसीला गांव के वनटोली भुईया में पुलिस ने छापामारी किया। जिसमें लगभग 500किलो जावा महुआ विनष्ट किया गया। वनटोली गांव निवासी बैजनाथ भुईया के घर से 45 ली महुआ देशी शराब बरामद किया।
थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि सूचना मिली कि व्यापक पैमाने पर महुआ देसी शराब का निर्माण एवं बिक्री किया जा रहा है। इसी के आधार पर दलबल के साथ छापामारी की गई, जिसमें 500 किलो फुला हुआ महुआ को विनष्ट किया गया।
और 45 लीटर महुआ देसी शराब बरामद किया गया है। शराब कारोबारी बैजनाथ भुईया की पत्नी शुशीला देवी को गिरफ्तार किया गया। आगे की करवाई की जा रही है।