औरंगाबाद। जिले में रविवार को शहर के नगर भवन में जिले का 53 वां स्थापना दिवस मनाया गया। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री,उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन सिंह के साथ अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आईआरओ संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा विज्ञान से जुड़े कई एक्सपेरिमेंट दिखाए गए जिसे आम दिनों में लोग अंधविश्वास में पढ़कर जादू या चमत्कार मानते है। लेकिन संस्था के निदेशक मनोहर कुमार ने अपने विज्ञान शो के माध्यम से कई अचंभित प्रयोग को दिखाया और बच्चों के मस्तिष्क में फैल रहे विभिन्न भ्रांतियों को दूर किया।
स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा पहली बार कराए गए इस आयोजन की न सिर्फ बच्चों ने तारीफ की बल्कि बच्चों के साथ और अभिभावकों ने भी सराहना की और ऐसे आयोजनों को लगातार करने की जिला प्रशासन से अपील की।जिससे युवा विज्ञान से जुड़कर ऐसे ऐसे कार्य कर जिले का नाम रौशन कर सके। कार्यक्रम के दौरान मनोहर लाल ने मंच पर बादल बना दिया,
किसी के आवाज को बदल दिया। इसके अलावा कई अदभुत शो कर नगर भवन में मौजूद लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। मनोहर कुमार ने बच्चों से अपील की कि विज्ञान से अपने को जोड़े और कैरियर का निर्माण करें। इस शो के बाद विभिन्न सांस्कृतिक संस्थाओं के बच्चों द्वारा गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए और बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन रात्रि साढ़े आठ बजे समाप्त हो गया।