औरंगाबाद।सीता थापा महोत्सव आआयोजन 6 एवं 7 दिसंबर को कालिंजर स्कूल शिवगंज में आयोजित है । इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है । 6 दिसंबर को 8.30 बजे सीता थापा में पूजन से महोत्सव की शुरुआत होगी।
वहीं से शोभायात्रा निकलेगी जो कार्यक्रम स्थल काइजर स्कूल तक आयेगी । शोभायात्रा में श्रीराम सीता झांकी के साथ स्कूली छात्र छात्राओं की भी झांकी रहेगी । तत्पश्चात सीता थापा की ऐतिहासिक गरिमा एवं धार्मिक महिमा पर गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इसके बाद मंचीय उद्घाटन पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह , विधायक आनंद शंकर सिंह रफीगंज विधायक नेहालूदीन साहब करेंगे । फिर स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता की शुरुआत की जायेगी । सायम को जिले के नामचीन संस्थाओं द्बारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। 7 दिसंबर को 10 बजे स्थानीय कलाकारों द्बारा लोक गीत का आयोजन किया जाएगा ।
उसके बाद जिले भर में आयोजित सभी महोत्सव के तीन तीन सक्रिय सदस्यों, जिले का नाम रौशन करने वालों तथा आयोजकों और प्रायोजकों को सम्मानित किया जाएगा । पुनः स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । 7 बजे जिले और प्रदेश के नामचीन हस्तियों द्बारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे
विदित हो कि सीता थापा महोत्सव विगत वर्षों से दिव्य और भब्य रुप से आयोजित किया जा रहा है । इसका मुख्य उद्देश्य सीता थापा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराना और महोत्सव को राजकीय दर्जा दिलाना है ।