रफीगंज औरंगाबाद पुलिस ने गोरडीहा पुरानी गोदाम के पास से टेंपो पर लदे 675 किलो महुआ फूल बरामद के साथ टेंपो को जब्त किया गया। थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि सूचना मिली कि आती थाना के शीतलगढ़ गांव निवासी राजकुमार रंजन वर्तमान पता
अब्दुलपुर टेम्पू से महुआ फूल बिक्री करने के लिए गोरडीहा पुरानी गोदाम के पास आने वाला है । वहीं सूचना के सत्यापन करते हुए गोदाम के पास छापामारी की गई, कर्म में टेम्पू पर बैठे दो व्यक्ति भागने लगा पुलिस के द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन खेतों के रास्ते से दोनों भागने में सफल रहा। नाम पता पूछा गया तो एक राम कुमार रंजन एवं भागे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई।
महुआ फूल एवं टेम्पू को बरामद कर थाना लाया गया। अवैध रूप से महुआ फूल खरीद बिक्री के आरोप में रामकुमार रंजन एवं भागे टेम्पू चालक मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।