औरंगाबाद।आगामी 9 फरवरी को पॉवर स्टार पवन सिंह औरंगाबाद आयेंगे और यहां गेट स्कूल के मैदान में वे जिला क्रिकेट लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। इस आशय की जानकारी सोमवार की शाम चार बजे ब्लॉक मोड़ समीप स्थित पृथ्वीराज चौहान सभागार में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों ने एक प्रेसवार्ता कर दी है। प्रेसवार्ता में मौजूद एसोसिएशन के
उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार, सचिव रिशु कुमार, संयुक्त सचिव अमित अखौरी एवं कोषाध्यक्ष शशांक शेखर ने बताया कि 27 नवंबर से लगातार चल रहे जिला क्रिकेट लीग के 12 मैच समाप्त हो चुके है और 3 फरवरी को उसका सेमी फाइनल मुकाबला औरंगाबाद की संजीव क्रिकेट एकेडमी और देव की भास्कर क्रिकेट एकेडमी के बीच
खेला जाएगा और नौ फरवरी को बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस पुरस्कार कार्यक्रम में पावर स्टार पवन सिंह ने अपने आने की सहमति दे दी है। इस आयोजन के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेने की कोशिश की जा रही है।