औरंगाबाद 13 मई को आयोजित आदर्श विवाह जागरूकता समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है. रविवार को अधिवक्ता संघ भवन औरंगाबाद में हुई तैयारी समीक्षा बैठक के अनुसार महाराज रोड में विशाल मेगा मार्ट के सामने अवस्थित दुर्गा गेस्ट हाउस में समारोह का उद्घाटन 3 बजे किया जाएगा. उद्घाटन औरंगाबाद की एमएलसी दिलीप कुमार सिंह करेंगे. तत्पश्चात “दे दिया घर की दीया ,फिर भी कहते क्या दिया “विषय पर संगोष्ठी आयोजित किया जाएगा.
इसमे वक्ता के रूप में लेखक और संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, कवि राम किशोर सिंह, लवकुश प्रसाद सिंह कालिका सिंह सिंहा कॉलेज के भूगोल के विभागाध्यक्ष डॉ रामाधार सिंह, गणित के विभागाध्यक्ष डॉक्टर शिवपूजन सिंह, ज्योतिषविद शिवनारायण सिंह डा सुमनलता, सुमन अग्रवाल आदि होंगे. इसके बाद बिना तामझाम और बिना दहेज लिए आदर्श विवाह करने वाले जोड़ियों एवं इस कार्य को उत्प्रेरित करने वाले संस्थाओं को अंगवस्त्र, माल्यार्पण और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.
इसके बाद परंपरागत विवाह गीत प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसके प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया. जाएगा अंत में आदर्श विवाह संबंधित कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें स्थानीय और बाहरी नामचीन कवि शामिल होंगे।साथ ही कवि हेरम्ब मिश्रा द्बारा लिखित परंपरागत विवाह गीत संग्रह का लोकार्पण किया जाएगा. विदित हो कि जनेश्वर विकास केंद्र और जन विकास परिषद के सौजन्य से यह कार्यक्रम 1994 से लगातार आयोजित किया जा रहा है.