औरंगाबाद।जनेश्वर विकास केंद्र एवं खेल कौशल के सौजन्य से आयोजित खेल दिवस समारोह में वक्ताओं के द्वारा कई महत्वपूर्ण बातें रखी गई।समारोह श्री कृष्णा सिंह स्मारक स्थल में श्री राम जी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।आगत अतिथियों का स्वागत साहित्य संवाद के अध्यक्ष लालदेव प्रसाद ने किया। जनेश्वर विकास केंद्र के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया सर्वप्रथम दीप जलाकर समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया । तत्पश्चात ‘ करें योग रहे निरोग ‘विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए लेखक और संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, ज्योतिष विद शिव नारायण सिंह ,प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद सिंह ,सिन्हा कॉलेज के भूगोल के अध्यक्ष डॉ रामाणधार सिंह ने कहा की योग एक जीने का तरीका है इसका मुख्य उद्देश्य तन और मन को स्वच्छ और स्वस्थ रखना है ।इसके बाद योग गुरु नंदकुमार सिंह ने विभिन्न तरह के योग और प्राणायाम कराया जिसे लोगों ने भरपूर सराहा । तथा इसे मानव जीवन के लिए उपयोगी बताया।
इसके बाद सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि योग अपने देश के रिषियों द्बारा खोज किया गया था बीचके कालखंड में इसका प्रचार प्रसार कम हो गया था परंतु देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस दुनिया में प्रसिद्धि दिलाने का काम किया और आज के दिन योग दिवस के रूप में पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है ।यह भारत के गौरवशाली इतिहास से दुनिया को पपरीचित कराने जैसा है।
इसका पुरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। अंत में योगगुरु नंदकुमार सिंह को माल्यार्पण और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया समारोह में कवि लवकुश प्रसाद सिंह, रेड क्रॉस के पूर्व सचिव मनोज कुमार सिंह, जन विकास परिषद के पूर्व सचिव रामचंद्र सिंह, क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष धनंजय सिंह, राम जानकी उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीधर सिंह, ,श्री कृष्ण स्मारक स्थल के सचिव नीलमणि कुमार सिंह, अविनाश कुमार,भाजपा नेत्री अनिता सिंह, सुमन अग्रवाल, गुड़िया सिंह , समाज सेवी विरेन्द्र कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह , सत्यचंडी महोत्सव अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह पूर्व पुलिस पदाधिकारी रामाशीष सिंह , मुरलीधर धर पांडे , अशोक कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह आदि थे