आकांक्षी जिला व आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के चिन्हित 6 संकेतकों में संतृप्ति हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

4 Min Read
- विज्ञापन-

अनुग्रह मध्य विद्यालय के छात्राओं के द्वारा स्वागत गान गाकर अतिथियों का किया स्वागत 

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।जिले में शुक्रवार को नगर भवन में जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री के द्वारा में नीति आयोग भारत सरकार द्वारा संचालित संपूर्णता अभियान के माध्यम से आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के चिन्हित 6 संकेतकों में संतृप्ति हेतु जिला स्तरीय उद्घाटन कार्यक्रम समारोह आयोजित किया गया।

सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी, नीति आयोग के सदस्य एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर एवं बिहार गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

तत्पश्चात अनुग्रह मध्य विद्यालय के छात्राओं के द्वारा स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया।

उक्त कार्यक्रम में संपूर्णता अभियान के चिन्हित 06 संकेतकों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मंचन कराकर लोगों को जागरूक कराया गया।

जिला पदाधिकारी संबोधित करते हुए बताया गया कि नीति आयोग, भारत सरकार के द्वारा देश में जिले व प्रखंडों में सेवा वितरण व शासन स्तर में सुधार के उद्देश्य से संपूर्णता अभियान की शुरूआत की है। ऐसे चिह्नित इलाकों में विकास संबंधी निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये नीति आयोग द्वारा 06 इंडिकेटरों का निर्धारण करते हुए विकासात्मक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाना है।

इसमें नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत चिह्नित जिला एवं सभी आकांक्षी प्रखण्ड यथा- कुट्म्बा, मदनपुर, नबीनगर एवं देव शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है भारत को विकसित देश बनाना है जिसके लिए देश भर में 500 प्रखंडों को चिन्हित किया गया है जहां 4 जुलाई से 30 सितम्बर तक चलने वाले इस अभियान की सफल हमारे सभी पदाधिकारी पूरी तरह तत्पर हैं।

उन्होंने कहा कि केवल पदाधिकारी के माध्यम से यह संभव नहीं है सभी कार्यक्रम में आप लोगों की भी भूमिका अपेक्षित है। सम्पूर्णता अभियान का मुख्य उद्देश्य 6 प्रमुख संकेतकों की परिपूर्णता करने के लिए निरंतर प्रयास करना है। इस कार्यक्रम के तहत जिले में 14 करोड रुपए की स्वीकृति हुई है जो स्वास्थ्य,शिक्षा, आईसीडीएस, एवं कृषि जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं पर खर्च किए जाएंगे।

साथ ही साथ जिला पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं लोगों को संपूर्णता अभियान को सफल बनाने के लिए शपथ भी दिलाया गया।

जिला पदाधिकारी के संपूर्णता कार्यक्रम के तहत फुटबॉल मैच विजेताओं एवं उपविजेताओं टीमों को ट्राफी एवं समान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

अंत में उनके द्वारा आम लोकसभा निर्वाचन 2024, काराकाट-35, में स्विप कार्यक्रम के तहत में वोट प्रतिशत में वृद्धि होने पर में इस कार्य में लगे सभी जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका, रोजगार सेवक, आवास सहायक एवं अन्य संबंधित कर्मियों के प्रति आभार जताया। तथा स्वीप में बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मियों को समान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

इस कार्यक्रम में नीति आयोग के सदस्य, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, डीडीसी अभयेंद्र मोहन सिंह, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, डीटीओ शैलेश कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, भू अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, सदर डीसीएलआर स्वेतांक लाल, वरीय उप समाहर्ता श्वेता प्रियदशी एवं रत्ना प्रियदर्शनी, सिविल सर्जन रवि भूषण श्रीवास्तव, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष एवं जिलास्तर के कई वरीय पदाधिकारी के साथ प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका, रोजगार सेवक, आवास सहायक एवं छात्र एवं छात्राओं तथा अन्य लोगों की भागीदारी रही।

Share this Article

You cannot copy content of this page