आत्मसमर्पण कर अभियुक्त न्यायालय से फरार

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में उत्पाद कोर्ट द्वितीय नीतीश कुमार के कोर्ट में एक अभियुक्त आत्मसमर्पण कर फरार हो गया है, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि माली थाना कांड संख्या – 48/17 में गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद अभियुक्त विजय राम पिता रामधनी राम नवाडीह माली व्यवहार न्यायालय में

- Advertisement -
Ad image

अपने अधिवक्ता के साथ आत्मसमर्पण किया और मौका मिलते ही न्यायालय कर्मियों को चकमा देकर दोपहर में भाग गया,जो काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला अभियुक्त के अधिवक्ता ने भी खोजबीन किया मगर वह न्यायालय से फरार हो गया था, अधिवक्ता ने बताया कि अभियुक्त को

2017 में 06 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था अधिवक्ता ने कहा कि 2019 से अभियुक्त गैरहाजिर रहा जिस कारण उससे कहा गया कि दो दिन जेल में रहने के पश्चात 21/12/24 को आरोप गठन कर बंधपत्र पर छोड़ा जाएगा किंतु अभियुक्त न्यायालय कर्मियों को चकमा देकर भाग गया,

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page