आवास सहायक के साथ मारपीट कर दस्तावेज फाड़ने के मामले में एफआईआर दर्ज पिपराबगाही मुखिया सहित कई बने अज्ञात अभियुक्त

3 Min Read
- विज्ञापन-

कुटुंबा- कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पिपराबगाही पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक सुधांशु कुमार के साथ मारपीट कर सरकारी दस्तावेज छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है.घटना दो दिन पूर्व की है.मामले में आवास सहायक ने कुटुंबा थाना की पुलिस को लिखित आवेदन देकर उक्त पंचायत के मुखिया मों तौहीद अंसारी सहित कई

- Advertisement -
Ad image

लोगो को आरोपित करार दिया है.उन्होंने पुलिस को दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि शुक्रवार यानी 18अप्रैल को मैं ग्रामीण विकास विभाग के दैनिक कार्यो का निष्पादन कर बाइक से वापस घर लौट रहा था.इसी क्रम में मुखिया और उनके गुर्गे ने रास्ते मेरी बाइक को रोकवाकर खुद चाबी से निकाल लिया.इसके बाद उसने समीप के मुरौली गांव स्थित फेवर ब्लॉक प्लांट पर उसने जबरन ले गया.वहां मैं कुछ बोल पाता, इसके पहले हीं उसने गाली-गलौज कर मारपीट कर जान मारने के लिए गर्दन दबाने लगा.किसी तरह से मैने वहां से भागने का भरपूर प्रयास किया.इतने में योजना का रजिस्टर और अन्य सरकारी दस्तावेज छीन कर फाड़ दिया.इस क्रम में उनके साथ मौजूद बदमासो ने पाॅकेट से नगद रूपए व गले से सोने का चैन झपट लिया.इतना हीं नहीं मुखिया ने यह भी कहा कि भविष्य में पंचायत मेें अगर तू दिखेगा तो जान मार देगे.आवास सहायक ने घटना की जानकारी कुटुंबा बीडीओ मनोज कुमार को भी दिया है.बीडीओ ने घटना की जानकारी सदर एसडीपोओ संजय कुमार पांडेय व डीडीसी सहित जिले के आला अधिकारियों को दिया हूं.

इस सबंध में थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.अभियुक्तो को गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी की जा रही है.वह घर छोड़कर फरार चल रहा है.शीघ्र हीं उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपूर्द कर दिया जाएगा.जानकारी के अनुसार

- Advertisement -
KhabriChacha.in

पूर्व के दिनों भी उक्त मुखिया के विरुद्ध थाने में अपराधिक मामले दर्ज किए गए थे,जिसमें उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी.इधर आवास सहायक के साथ घटित घटना के लेकर कुटुंबा प्रखंड के कर्मियो मेें रोष व्याप्त है.अगर तत्काल मुखिया की गिरफ्तारी नहीं होती है तो कर्मी विभागीय काम रोक कर चरण- बद्ध आंदोलन करेगें.

Share this Article

You cannot copy content of this page