अधिवक्ता संघ में जिला महोत्सव का हुआ आयोजन, की गई मेडिकल एवं कृषि कॉलेज के साथ साथ उत्तर कोयल एवं रेल परियोजना को शुरू कराने की मांग

7 Min Read
- विज्ञापन-

- Advertisement -
Ad image

जिले का सर्वांगीण विकास जनता, जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के सम्मिलित प्रयास से ही संभव

मेडिकल एंव कृषि कालेज की स्थापना तथा कोयल एवं रेल परियोजना को शीघ्र पुरा करने का प्रस्ताव पारित

- Advertisement -
KhabriChacha.in

औरंगाबाद को कमिश्नरी बनाने और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा लगाने की हुई मांग

उपरोक्त मांग जनेश्वर विकास केंद्र एवं जन विकास परिषद द्बारा आयोजित जिला महोत्सव -2025 अन्तर्गत आयोजित जिला स्थापना दिवस एवं सुभाषचन्द्र बोस जयंती समारोह में किया गया । महोत्सव की शुरुआत एकता मार्च से किया गया। मार्च महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थल से शुरू होकर राजा नारायण सिंह पार्क तक आया।

इसमें जिला के जागरूक जनता, जनप्रतिनिधियों और रामानंदन पांडे बीएड कालेज चित्रगोपी , देव भैली स्कूल एरका , सेबीयर स्कूल और होली क्रॉस अकैडमी स्कूल औरंगाबाद ने भाग लिया । सभी औरंगाबाद के सर्वांगीण विकास हो, नेताजी सुभाषचंद्र बोस अमर रहे के नारे लगा रहे थे तथा महाराणा प्रताप, पृथ्वी राज चौहान, श्रीकृष्ण सिंह, सत्येन्द्र सिन्हा, अनुग्रह बाबू, सरदार पटेल , महात्मा गांधी, रमेश सिंह और राजा नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

तत्पश्चात अधिवक्ता संघ सभागार में मंचीय कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्बारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं जिला का नक्शा और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । मुख्य अतिथि का स्वागत जन विकास परिषद उपाध्यक्ष रामचंद्र सिंह, साहित्य संवाद संरक्षक लवकुश प्रसाद सिंह, महासचिव हेरम्ब मिश्रा, सचिव उज्जवल रंजन, एकता मार्च प्रभारी आदित्य श्रीवास्तव , कविता विद्यार्थी ने माल्यार्पण कर किया।

स्वागत भाषण साहित्य संवाद के अध्यक्ष लालदेव प्रसाद ने दिया । इसके बाद ’52 साल : जिला का हाल ‘ तथा ‘स्वतंत्रता आंदोलन में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की भूमिका ‘विषय संगोष्ठी की शुरुआत जन विकास परिषद अध्यक्ष प्रो दिनेश प्रसाद की अध्यक्षता में की गयी। विषय प्रवेश कराते हुए सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि 23जनवरी का दिन नेता जी सुभाषचन्द्र बोस के कारण देश और दुनिया में तथा आज ही के दिन जिला स्थापना के कारण जिला के लिए बहुत महत्वपूर्ण है । सुभाषचन्द्र बोस औरंगाबाद आये थे तथा कुमार बद्रीनारायण सिंह का साथ लेकर नमक कानून को तोड़ा था और बिहार में नमक आंदोलन की शुरुआत की थी।

यही कारण है कि जिला का स्थापना उनके जन्मदिन 23 जनवरी 1973को किया गया था परन्तु 52 साल होने के बावजूद जिला का अपेक्षित विकास नहीं हो सका है । मुख्य अतिथि चपरा धाम के संस्थापक अशोक कुमार सिंह, सफल व्यवसाई और भाजपा के प्रदेश नेता गोपाल शरण सिंह,चाणक्य परिषद अध्यक्ष रामानुज पांडे, इतिहासकार डा विनोद कुमार सिंह ,संपादक डा सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, ज्योतिष विद शिवनारायण सिंह ने बताया कि जिला का विकास क्रमशः हो रहा है।

अपना जिला विहार में सबसे अधिक महोत्सव मनाने वाला जिला बन गया है। बिजली घर का निर्माण हो गया है, सड़कों और बिजली की स्थिति में सुधार हुआ है। परन्तु और बहुत किये जाने की जरूरत है । मेडिकल एंव कृषि कालेज का निर्माण, कोयल परियोजना एवं रेल परियोजना को शीघ्र पुरा किये जाने की जरूरत है।

साथ ही दाउदनगर को जिला बनाते हुए दाउदनगर और अरवल को मिलाकर औरंगाबाद को कमिश्नरी बनाया जाना चाहिए । लेकिन इसके लिए जागरूक जनता, जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन का सम्मिलित प्रयास होना आवश्यक है। शिक्षक अरुण कुमार सिंह, प्रो राजेंद्र सिंह, सुनील चौबे सुरजीत सिंह ने नेता जी सुभाषचन्द्र बोस के व्यक्तित्व एवं कृतित्व और जिला के विकास पर विस्तार से प्रकाश डाला।

अध्यक्ष प्रो दिनेश प्रसाद ने अध्यक्षीय भाषण दिया तथा धन्यवाद ज्ञापन जनेश्वर विकास केंद्र अध्यक्ष रामजी सिंह ने किया अंत में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि से जिला का मान – सम्मान बढ़ाने वाले तथा जिला का नाम रौशन करने वाले हस्तियों को माला, मोमेन्टों, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पंचदेव धाम चपरा के संस्थापक अशोक कुमार सिंह, गोपाल शरण सिंह, चाणक्य परिषद अध्यक्ष रामानुज पांडे ,समाजसेवी आदित्य श्रीवास्तव, साक्षरता के क्षेत्र में डा बिनोद कुमार सिंह और प्रो दिनेश प्रसाद को , ज्योतिष के क्षेत्र में शिवनारायण सिंह और ओमप्रकाश पाठक जी, कला के क्षेत्र में रविन्द्र कुमार और सनोज सागर को , रक्तदान के श्रेत्र में बमेन्द्र कुमार सिंह को, शिक्षा क्षेत्र में डा सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, लवकुश प्रसादसिंह, शंभू पांडे, प्रो अनील सिंह,हेरम्ब मिश्रा, उज्जवल रंजन, अरुण कुमार सिंह को, चित्रकला के क्षेत्र में रोहित कुमार, हस्तशिल्प में रोशन कुमार,कारगील शहीद की पत्नी सरस्वती देवी, प्रकाशन के क्षेत्र में उमगा प्रकाशक प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा, विधि क्षेत्र में रसिक बिहारी सिंह, खेल के क्षेत्र से उदय तिवारी पहलवान, सुरभि कुमारी कराटा, क़ृषि क्षेत्र सेआलोक कुमार सिंह,नवल किशोर सिंह, दया भूषण आर्य,पुरंजय कुमार सिंह सहित जिला में आयोजित सभी महोत्सव के तीन तीन सक्रिय सदस्यों सहित 100 लोगों को औरंगाबाद रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया ।

इसके बाद सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने मेडिकल कॉलेज एवं कृषि कालेज का निर्माण कराने तथा कोयल परियोजना एवं रेल परियोजना का शीध्र पुरा कराने और औरंगाबाद को कमिश्नरी बनाने हेतु बिहार सरकार से मांग करने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया।

समारोह में भाजपा नेता रामविलास सिंह, शिक्षक नेता रामभजन सिंह,भृगुनाथ सिंह, प्रो संजीव रंजन, बिनोद कुमार सिंह, नारायण सिंह, अशोक कुमार सिंह, सिंहेश्वर सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, विनयqaq कुमार सिंह, राजेन्द्र सिंह, किरण मेहता, सुमन अग्रवाल, दीपक गुप्ता, बजरंगी प्रसाद,अनील कुमार सिंह,धनंजय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहें।

Share this Article

You cannot copy content of this page