अदरी बचाओ आन्दोल को मिल रहा पुरजोर समर्थन अदरी को स्वच्छ करने का लिया गया संकल्प

3 Min Read
- विज्ञापन-

24 दिसम्बर को अदरी किनारे सूर्य मंदिर परिसर में होगी विशाल सभा अदरी सेनानियों ने कहा अदरी मेरी माँ समान

- Advertisement -
Ad image

अदरी बचाओ निवेदन यात्रा आज आठवें दिन कुरहमा, रतवार, हेमजा, उकुरहमी, सुरखी ,चपरी होते हुए संगम स्थल तक पहुंचा। सर्व प्रथम कुरहमा गांव में लोगो के साथ सभा हुई, जिसमें लोगों ने इसे पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय वार्ड सदस्य नजीम अख्तर ने किया।ग्रामीण रामाधार दास ने कहा कि आज से 40 वर्ष पूर्व हमसब इस नही में स्नान किया करते थे आज पानी इतनी दूषित ही गई कि स्पर्श करने लायक भी नही रहा।गर्मी में तो नदी पूरी तरह सूख जाती है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिस कारण भूतल जल समाप्त हो जाता है और गांव के चापाकल बेकार हो जाते हैं। कार्यक्रम में मो. फारुख, मो. अरसद, अर्जुन शर्मा, रणधीर कुमार, गुप्तेश्वर गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों लोगों ने इसको स्वच्छ रखने की शपथ ली।कहा कि अदरी को अविरल बहने तक हमसब संघर्ष करते रहेंगे।सबों ने 24 दिसम्बर को सूर्य मंदिर परिसर में आयोजित सभा मे भाग लेकर इस आवाज को और बुलंद करेंगे। रतवार में सभा की अध्यक्षता स्थानीय शिक्षक अजित चौबे ने की।

अपने मन्तव्य देते हुए ग्रामीण अमरजीत चौबे, रामपुकार वर्मा, श्याम नारायण पाठक ने कहा कि अदरी को पुनः जीवित और स्वच्छ करने हेतु सेनानी के भांति संघर्ष करते लोगों के साथ हमसब साथ है।शहर की सारी नालियों की गंदगी नदी में डाल दी जा रही है, जो बीमारी का कारक बन नदी के रास्ते गांव तक को प्रदूषित कर रहे है।अदरी नही बचेगी तो हमसब भी पानी के आभाव में नही बचेंगे।

सभी ने कहा कि कार्यक्रम के प्रणेता अनिल कुमार धन्यवाद के पात्र है जो इस मुद्दे को जनांदोलन का रुप दिए। तत्पश्चात यात्रा सुरखी गांव में पहुंची जहां सभा की अध्यक्षता विजय शर्मा ने की संचालन पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने की।कार्यक्रम में स्थानीय सैकड़ो ग्रामीणों ने इस सभा मे भाग लिया और नदी के महत्व और जीवन में नदी की भूमिका पर चर्चा की। सबों ने मृतप्राय अदरी को पुनर्जीवित करने हेतु संघर्ष का एलान किया। मुख्य वक्ता के रूप में अपनी बात रखते हुए कहा कि विगत आठ दिनों से हमसब अदरी किनारे बसे लगभग

100 गांव में लोगो से संपर्क कर उन्हें जागरूक किया और इसके लिए 24 दिसम्बर को सभा मे आने का निवेदन किया।इस अवसर पर विजय प्रसाद निराला, रघुनाथ राम, विक्रांत सिंह, रघुनाथ राम, टुनटुन सिंह, डॉ एजाज अहमद, शुभम कुमार, तुलसी पाठक, सरयू सिंह, अजित कुमार, सुशील कुमार, विनोद शर्मा, अविनाश कुमार, ई.बीके पाठक, सुजित सिंह, प्रदीप कुमार,विकास कुमार, दीपक सिंह, आदित्य श्रीवास्तव, सुनील सिंह, शत्रुध्न सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page