अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 55 वर्षीय विद्युतकर्मी की मौत,शहर के कर्मा रोड की घटना

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। शनिवार की रात्रि शहर के कर्मा रोड में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक 55 वर्षीय विद्युतकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। विद्युतकर्मी की पहचान संजय अंबष्टा के रूप में की गई है।

- Advertisement -
Ad image

मृतक गंगटी पावरग्रिड में एसबीओ के पद पर कार्यरत थे। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि संजय रात्रि में ड्यूटी करके अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही कर्मा रोड स्थित एक होटल के समीप पहुंचे वैसे ही एक अज्ञात वाहन इन्हें टक्कर मारते हुए निकल गई। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। मगर चिकित्सक ने नब्ज टटोलते ही इन्हें मृत घोषित कर दिया। संजय की मौत की खबर सुनते ही परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल गूंज उठा और सबों का रो रोकर हाल बेहाल हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही अखिल भारतीय राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने इसकी सूचना नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह को दी और स्थानीय प्रशासन से अविलंब मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की।

इधर विद्युतकर्मी की मौत की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाने में पदस्थापित दारोगा राहुल कुमार को सदर अस्पताल भेजा जहां उनके द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर रात्रि दो बजे शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया।

संजय की मौत की खबर सुनते ही विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों का ढाढस बंधाया। पदाधिकारियों ने सरकारी प्रावधानों के तहत मृतक के परिजनों को सभी प्रकार की सुविधा मुहैया कराने का भरोसा दिलाया और इस दुख की घड़ी में साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। मृतक अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। इनके दो पुत्र अभी अभियंत्रण की पढ़ाई कर रहे हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page