अलग-अलग जगहो से शराब धंधे में संलिप्त 11 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

2 Min Read
- विज्ञापन-

51.12 लीटर देशी व 19.44 लीटर विदेशी शराब को पुलिस ने किया जप्त 

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल के दिशा निर्देश में चलाएं जा रहे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब के निर्माण भंडारण एवं सेवन के विरूद्ध छापामारी अभियान एवं वाहन जाँच के क्रम में 51.12 लीटर देशी शराब एंव 19.44 लीटर विदेशी शराब को पुलिस ने जप्त करते हुए 11 अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है गोह थाना काण्ड सं0-273/24 दि०-22.09.24 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 में गुप्त सूचना के आधार पर राजापुर के पास गंगू विन्द्र को 15 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया

गोह थाना काण्ड सं0-274/24 दि0-22.09.24 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 में गुप्त सूचना के आधार पर देवहरा सूर्य मन्दिर के पास महुआ शराब-15 ली० बरामद किया गया।अम्बा थाना काण्ड सं0-213/24 दि0-22.09.24 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 में गुप्त सूचना के आधार पर नरहर अम्बा के पास विदेशी शराब-3.5 ली० बरामद किया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

रिसियप थाना काण्ड सं0-130/24 दि0-22.09.24 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 में गुप्त सूचना के आधार पर कोनावार के पास देशी शराब-6.12 ली० बरामद किया गया।पौथु थाना काण्ड सं0-99/24 दि०-22.09.24 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 में गुप्त सूचना के आधार पर ईशाक बिगहा के पास अभियुक्त सुशील कुमार निवासी ईशाक बिगहा थाना पौथु को विदेशी शराब 15.94 ली० एवं महुआ शराब 15 ली० के साथ गिरफ्तार किया गया।

जिले में पुलिस अब लगातार अवैध शराब के निर्माण एवं भंडारण पर नजर बनाए हुए हैं और जिसका नतीजा है की लगातार शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Share this Article

You cannot copy content of this page