नेशनल हाईवे – 139 पर अंबा थाना क्षेत्र के जनता कॉलेज मोड़ के समीप रविवार की शाम सात बजे अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मृतक बाइक सवार की पहचान झारखंड के हरिहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलौदर गांव निवासी रणजीत सिंह के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपने परिवार के साथ औरंगाबाद में रहता था। शनिवार को वह अपने गांव आया हुआ था। गांव से आज देर शाम औरंगाबाद जाने के क्रम में उक्त स्थल पर वह हादसे का शिकार हो गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची अंबा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है।